Gold prices fell drastically, below 39000 : सोने के दाम में आई जबरदस्त गिरावट आया 39000 के नीचे

0
218

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही नरमी के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना मंगलवार को 400 रुपये लुढ़ककर करीब तीन सप्ताह के निचले स्तर 38,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 100 रुपये की गिरावट में 48,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। सोने में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गयी है। इन चार दिनों में इसके दाम 1,500 रुपये टूटे हैं। वहीं, चाँदी की कीमत लगातार पाँचवें दिन कम हुई है। पाँच दिन में सफेद धातु 3,600 रुपये सस्ती हुई है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.05 डॉलर टूटकर 1,495.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.30 डॉलर की लुढ़ककर 1,501.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर सुलह वातार् की उम्मीद बढ़ने के कारण पीली धातु लगातार चौथे दिन कमजोर पड़ी है। निवेशकों का विश्वास जोखिम भरे पूँजी बाजार में लौटने के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर 17.95 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।  स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 400 रुपये सस्ता होकर 38,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जो 21 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 38,800 रुपया प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये टूटकर 30,200 रुपये बिकी।

चाँदी हाजिर 100 रुपये टूटकर 48,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। हालाँकि, भविष्य में माँग बढ़ने की उम्मीद में चाँदी वायदा 282 रुपये की तेजी के साथ 47,740 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 30-30 रुपये टूटककर क्रमश: 990 रुपये और 1,000 रुपये प्रति इकाई बिके।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. : 38,970 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….: 38,800 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..: 48,000 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम….: 47,740 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई …: 990 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई..: 1,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम………….: 30,200 रुपये

SHARE