Gold and silver prices fall drastically: सोने-चांदी के दाम में आई भारी गिरावट

0
194

एजेंसी,नई दिल्ली। लगातार सोने में बढ़ोतरी हो रही थी। सोना अब तक की सबसे अधिकत कीमत पर पहुंच गया था लेकिन शुक्रवार को विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट के कारण दिल्ली सरार्फा बाजार में आज सोना 890 रुपये लुढ़ककर ढाई सप्ताह के निचले स्तर 39,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 2,700 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। सोने-चांदी में यह नोटबंदी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है हालाँकि नोटबंदी के बाद 18 दिन बाजार बंद रहने के बाद बाजार खुलने पर ऐसी गिरावट देखी गयी थी। उस समय सोना 1,750 रुपये और चाँदी 3,100 रुपये टूट गयी थी। कारोबारियों ने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। सुबह से ही सोने-चाँदी में गिरावट थी जो शाम तक और बढ़ गयी।
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को वहाँ सोना दो प्रतिशत और चाँदी पांच प्रतिशत लुढ़क गयी थी। आज भी यह क्रम जारी रहा। सोना हाजिर 10.45 डॉलर टूटकर 1,507.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,504.30 डॉलर तक उतर गया था जो 23 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.5 प्रतिशत की गिरावट में 1,517.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.42 डॉलर यानी करीब ढाई फीसदी की गिरावट में 18.21 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में रोजगार के मजबूत आँकड़े आने से निवेशकों ने सोने में सुरक्षित निवेश करने की बजाय पूँजी बाजार में जोखिम उठाना बेहतर समझा। गुरुवार को वहाँ रोजगार एवं सेवा क्षेत्र के निजी आँकड़े जारी किये गये। अब निवेशकों की नजर सरकारी आँकड़ों पर है। स्थानीय बाजार में लगातार तीन दिन की तेजी के बाद गिरावट देखी गयी। सोना स्टैंडर्ड 890 रुपये टूटकर 19 अगस्त के बाद के निचले स्तर 39,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर बाजार बंद होते समय 39,410 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये फिसलकर 39,600 रुपये पर आ गयी।
वैश्विक दबाव में चाँदी में भारी गिरावट रही। चाँदी हाजिर 2,700 रुपये टूटकर 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चाँदी वायदा 2,150 रुपये कमजोर पड़कर 48,000 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 20-20 पैसे लुढ़ककर क्रमश: 1,030 रुपये और 1,040 रुपये के भाव पर आ गये।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. : 39,580 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….: 39,410 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..: 48,600 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम….: 48,000 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई …: 1030 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई..: 1,020 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम………….: 30,600 रुपये

SHARE