Former President Pranab Mukherjee honored with ‘Bharat Ratna’ by President Kovind: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति कोविंद ने किया ‘भारत रत्न’ से सम्मानित

0
262

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा। उनके अलावा ‘भारत रत्न’ इस साल नाना जी देशमुख (मरणोपरांत) और डॉ. भूपेन हजारिका (मरणोपरांत) को दिया गया। इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन हस्तियों को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की थी। भारत रत्न ग्रहण करने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को वहां उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बधाई दी। भूपने हजारिका का सम्मान उनके बेटे तेज हजारिका और नानाजी देशमुख के बदले उनके बेटे वीरेंद्रजीत सिंह ने सम्मान ग्रहण किया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बात करें तो उनका अनुभव हर क्षेत्र में रहा है। प्रणब मुखर्जी ने देश का वित्त, रक्षा, विधि, वाणिज्य सभी मंत्रालय संभाला है। वहीं, वे साल 2012 से लेकर 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे।
इसके अलावा नानाजी देशमुख एक समर्पित समाजसेवी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित कर दिया था। ग्रामीण विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मशहूर लोक गायक भूपेन हजारिका की बात करें तो वे असम से ताल्लुक रखते हैं। 8 सितंबर 1926 में भारत के पूर्वोत्तर असम राज्य के सदिया में जन्मे हजारिका ने अपना पहला गाना 10 साल की उम्र में गाया था।

SHARE