Former finance minister P Chidambaram arrested: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम हुए गिरफ्तार

0
175

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई की गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किया है। कल रात को तकरीबन 8:15 पर चिदंबरम कांग्रेस दफ्तर पहुंचे उन्होंने वहां मीडिया के सामने अपना निर्दोष होने का बयान दिया। इसके बाद वो अपने घर जाने के निकले जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता और मीडिया पहले से ही मौजुद थे। सीबीआई की टीम उनको गिरफ्तार करने के लिए तकरीबन 9: 00 बजे उनके घर पर पहुंची। जब सीबीआई के लिए पी चिदंबरम के घर का गेट नहीं खोला गया तो टीम के सदस्यों ने उनके घर की दिवार फांद कर घर में प्रवेश किया। काफी मशक्कत के बाद नाटकीय ढंग से चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर काफी हंगामा किया। जिसके चलते पुलिस ने उन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। कुछ कार्यकर्ता तो जिस गाड़ी में चिदंबरम को ले जाया जा रहा था उस पर ही चढ़ गए। रात भर सीबीआई ने उनसे अपने कार्यलय में ही पुछताछ की।

SHARE