Fifth account holder dies in PMC bank scam: पीएमसी बैंक घोटाले में पांचवें खाताधारक की मौत

0
292

मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक हुए घोटाले के कारण उसके खाताधारक परेशान हैं। पीएमसी बैंक में 4355 करोड़ रुपये के घोटाला हुआ जिसके चलते आरबीआई ने बैंक पर पाबंदियां लगा दी हैं। लेकिन बैंक घोटाले के कारण लगातार खाताधारक प्रदर्शन कर रहे हैं और इसमें अब तक पांच खाताधारकों की मौत हो चुकी है। शनिवार को पांचवें खाताधारक राम अरोड़ा की मुलुंद इलाके में मौत हो गई। वहीं दक्षिण मुंबई स्थित आरबीआई मुख्यालय के बाहर पीएमसी बैंक खाताधारकों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें एक बुजुर्ग महिला और पुरुष की तबीयत बिगड़ गई। खाताधारक बैंक में जमा उनका पैसा वापस लौटाये जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने कहा कि राज्य सरकार किसी और बैंक में इसका विलय करने की कोशिश करेगी।

SHARE