Elections in Haryana and Maharashtra to be held on October 21, announcement of result on October 24: हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे, परिणाम की घोषणा 24 अक्टूबर को

0
235

नई दिल्ली। अगले महीने अक्टूबर में हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव होने हैं। भारतीय चुनाव आयोग ने इन दोनों राज्यों में चुनावों की तारीख की घोषणा शनिवार को कर दी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दोनों राज्यों में 21 अक्तूबर को चुनाव कराए जाएंगे। चुनावों के परिणाम 24 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे। दोनों राज्यों में चुनाव की तारीख तय होने के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के साथ ही दोनों राज्यों में आज (21 सितंबर) से ही आचार संहिता लागू हो गई है।30 दिन में देना होगा चुनावी खर्चे का हिसाब। नामांकन फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली रहा, तो नामांकन रद्द हो जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि राष्ट्र
27 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी
04 अक्तूबर नामांकन की अंतिम तिथि होगी
07 अक्तूबर तक नामांकन वापस लेने की तारीख
21 अक्तूबर को मतदान होगा
24 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे

महाराष्ट्र:

नौ नवंबर को पूरा होगा महाराष्ट्र सरकार का मौजूदा कार्यकाल
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव
महाराष्ट्र में 8.9 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
चुनाव में 1.8 लाख ईवीएम मशीनें लगेंगी
साल 2014 में भाजपा 122 और शिवसेना 63 सीटों पर जीती थी
वहीं, कांग्रेस को 42, एनसीपी को 41 और अन्य को 20 सीटें मिली थी

हरियाणा:

दो नवंबर को पूरा होगा हरियाणा सरकार का मौजूदा कार्यकाल
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव
हरियाणा में 1.28 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे
मतदान के लिए ईवीएम मशीनें लगाई जाएंगी
साल 2014 में भाजपा को 47 और कांग्रेस को 15 सीटों पर जीत मिली थी
वहीं, आईएनएलडी+ 20 और अन्य को आठ सीटों पर जीती थी

SHARE