215 points drop in market: बाजार में 215 अंकों की गिरावट

0
155

नई दिल्ली।  शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 215.76 अंकों की गिरावट के साथ 40,359.41 और निफ्टी 54 अंक लुढ़ककर 11,914.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार की सतर्क शुरुआत हुई।आज सुबह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ हरे निशान पर खुलने के बाद 15.89 अंक यानी 0.04 फीसदी के नुकसान पर कारोबार करता दिखा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 20.45 अंक यानी 0.17 फीसदी के नुकसान के साथ 11,947.95 अंक पर आ गया। आज सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस में तीन फीसदी की गिरावट आई। एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, भारती एयरटेल तथा बजाज आटो के शेयरों में गिरावट नजर आई।

SHARE