Demonstrations of democracy supporters continue in Hong Kong: हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थकों का प्रदर्शन जारी

0
178

हांगकांग में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग मान लिए जाने के बावजूद भी सोमवार को हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए। और स्कूलों और कालेजों के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों ने लोकतंत्र और चीन से आजादी की मांग की।
हजारों प्रदर्शनकारियों ने रविवार को हांगकांग में अमेरिका के महावाणिज्य दूतावास तक मार्च किया था। प्रदर्शनकारियों के हाथों में अमेरिकी ध्वज थे और उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की थी कि वह हांगकांग को चीन से आजाद कराए। साथ ही उन्होंने मांग की थी कि अमेरिका प्रस्तावित हांगकांग मानवाधिकार और लोकतंत्र अधिनियम संसद में पारित करे, जिसे डेमोक्रेटिक सीनेटर अगले सप्ताह विचार के लिए पेश करने वाले हैं।
इन प्रदर्शनों के चलते हांगकांग प्रशासन ने अमेरिका को इस मामले से दूर रहने को कहा है।

SHARE