Democratic party MP appeals to Donald Trump not to withdraw army: डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद की डोनाल्ड ट्रंप से अपील सेना वापस नहीं बुलाय

0
369

वॉशिंगटन। सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चार्ल्स शूमर ने कहा कि अमेरिकी सेना को वापस बुलाय जाने के वजह से तुर्की उत्तरी सीरिया में कुर्दिश इकाईओं पर हमला कर रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिनिधि एवं सभापति और शूमर के बीच में हुयी। बातचीत के बाद यह प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया है। शूमर ने रविवार (13 अक्टूबर) को कहा, “हम एक प्रस्ताव के जरिए ट्रंप से सेना को सीरिया से वापस बुलाने के निर्णय को पलटने का अनुरोध करेंगे, ताकि सीरिया में कुर्दिशों को बचाया जा सके। हम इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि तुर्की अमेरिका के साथ सीरिया संबधी समझौतों का सम्मान करे और उन पर कायम रहे।” उन्होंने कहा कि ट्रम्प के निर्णय को वापस लेने के लिए वह इस प्रस्ताव को पारित कराने की हर संभव कोशिश करेंगे।

SHARE