Amethi DM Prashant Sharma transferred: अमेठी के डीएम पर गिरी गाज, धक्का मुक्की करने पर हटाए गए डीएम प्रशांत शर्मा

0
468

लखनऊ। अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा को दुर्व्यवहार करना भारी पड़ा और उन्हें यूपी सरकार ने अमेठी से हटा दिया। अब अमेठी के डीएम का पदभार मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरुण कुमार को दिया गया है। जबकि मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें कि यूपी सरकार ने गुरुवार को तीन आईएस अधिकारियों का तबादला किया। अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने डीएम के मामले में ट्वीट किया था। ट्वीट कर उन्होंने डीएम को संवेदनशील बनने के लिए कहा था। ट्वीट में उन्होंने कहा कि विनय शील एवं संवेदनशील बने हम, यही प्रयास होना चाहिए जनता के हम सेवक है, शासक नहीं। इसके बाद प्रदेश सरकार ने गुरुवार को मामले की गंभीरता समझते हुए प्रशांत शर्मा को हटा कर प्रतीक्षारत कर दिया। गौरतलब है कि अमेठी के डीएम ने ईंट भट्ठा व्यवसायी की हत्या के दूसरे दिन उनके परिजन जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो डीएम ने मृतक के चचेरे भाई की शर्ट खींचकर उसके साथ धक्का-मुक्की की। अभद्रता का विरोध हुआ तो डीएम ने डांटकर चुप रहने को कहा। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि डीएम ने ट्वीट कर कहा था कि वीडियो पूरा सच नहीं है। अमेठी प्रशासन हमेशा अमेठी की जनता के मदद के लिए तैयार रहता है।

SHARE